Bihar Assembly Elections 2025: आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव पहुंचे सपा दफ्तर, लखनऊ में होगी अखिलेश यादव से मुलाकात

- सपा ऑफिस में तेज प्रताप यादव का हुआ जोरदार स्वागत
- अखिलेश यादव से हुई तेज प्रताप यादव की वीडियो कॉल पर बात
- आरजेडी की बढ़ सकती है मुश्किलें
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल देखने को मिल सकती है। आरजेडी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के पटना ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत हुई थी। अब उनका सपा कार्यालय पहुंचना संकेत दे रहा है कि वो सपा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही के दिनों में कहा था कि वो महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
सपा ऑफिस पहुंचे तेज प्रताप यादव
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच बीते बुधवार को तेज प्रताप यादव सपा ऑफिस पहुंचे थे, इसकी वजह से सबको चौंका दिया है। चुनाव को देखते हुए तेज प्रताप यादव की एक छोटी सी छोटी रणनीति पर आरजेडी नजर बनाए हुई है और अगर विधायक बड़ा कदम उठाता है तो उसकी (आरजेडी) की मुश्किलें बढ़ सकती है।
तेज प्रताप यादव की सपा प्रमुख से क्या हुई बात
तेज प्रताप यादव ने सपा प्रमुख से वीडियो कॉल पर बात की थी। इस दौरान उनसे अखिलेश यादव ने पूछा था कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे। इस पर विधायन ने हां कहा था। फिर अखिलेश यादव ने पूछा कि कहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर तेज प्रताप ने कहा था कि चुवानी मैदान में पहले वो लखनऊ आकर सपा प्रमुख से मिलेंगे, लेकिन अब वो कब लखनऊ जा रहे हैं। इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
गौरतलब है कि तेज प्रताप के कथित संबंधों के बाहर आने की वजह से लालू यादव ने उन्हें आरजेडी के साथ परिवार से भी बाहर निकल दिया है। इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई थी कि अब तेज प्रताप यादव किसके साथ हाथ मिलाएंगे, लेकिन अब साफ होते हुए दिखाई दे रहा है कि जल्द ही वो पीला रंग अधिकारी रूप से धारण कर सकते हैं। बता दें कि उन्होंने तेज प्रताप यादव के नाम से टीम भी बनाई हुई हैं।
Created On :   31 July 2025 12:35 AM IST