Bihar Politics: आगामी चुनाव के लिए क्या है RJD का विजन? तेजस्वी यादव ने कर दिया साफ, 'वोटर अधिकार यात्रा' में ये मुद्दे उठाएगी 'INDIA'

- बिहार में गरमाई सियासत
- कल से शुरू होगी 'वोटर अधिकार यात्रा'
- कई दिग्गज नेता लेंगे यात्रा में हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में 17 अगस्त से महागठबंधन की ओर से 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत होने जा रही है। इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी हिस्सा लेंगे। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ आवाज उठाना और वोटर्स को जागरूक करना है। यात्रा 1 सितंबर तक जारी रहेगी जो सासाराम से शुरू होगी और बिहार की राजधानी पटना तक जाएगी। इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव के लिए अपने विजन के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने एसआईआर का भी मुद्दा उठाया।
'सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत'
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल से हम 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं। महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। हम कई जिलों में जाएंगे और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता सूची से लोगों का नाम न कटे इसके लिए हमने लड़ाई लड़ी है। सुप्रमी कोर्ट ने भी हमें बड़ी राहत दी है। जिन 65 लाख वोटर्स के नाम काटे गए हैं अब उसके नाम की लिस्ट जारी करनी होगी।
चुनाव के लिए क्या है आरजेडी का विजन?
लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि कल हम जनता के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि वोट की रक्षा हमें करनी है। इसके अलावा आरजेडी नेता ने आगामी चुनाव के लिए अपना विजन भी बताया। उन्होंने कहा कि इस बार का इलेक्शन वह महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दों को लेकर लड़ेंगे।
Created On :   16 Aug 2025 4:38 PM IST