नवरात्रि 2025: गरबा पंडालों में बेटियां वेशभूषा और टैटू तक सीमित न रहे... अभिभावकों से बीजेपी नेत्री उषा ठाकुर ने की अपील

- बेटियों को पंडालों में सजा-धजाकर नाचने के लिए है भेजते
- हर व्यक्ति चौराहे पर मां देवी की कर रहा स्थापना
- गैर हिंदुओं की गरबा पंडाल में एंट्री हो बंद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में नवरात्रि पर्व मनाया जाता है, जो इस साल 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान माता के पंडालों में गरबा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री उषा ठाकुर ने सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो माता-पिता अपने बेटियों को पंडालों में सजा-धजाकर नाचने के लिए भेजते हैं। वहीं, बीजेपी नेत्री पंडालों में बजने वाले फिल्मी गानों, छोटे कपड़े पहनाना और टैटू को लेकर भड़क गई। उन्होंने आगे कहा कि व्यावसायिक मानसिकता वाले लोगों ने नवरात्रि के पावन पर्व के विलुप्त कर दिया और उसके स्वरूप बदल दिया है।
टैटू तक सीमित न रहे
पूर्व मंत्री ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को नवरात्रि के वक्त वेशभूषा और टैटू तक सीमित नहीं रह जाएं। इसके अलावा शक्ति की साधक और उपासक भी बनाएं।
भाजपा नेत्री ने कहा, "हर व्यक्ति चौराहे पर मां देवी की स्थापना करने लगा है। चौराहे पर बेटियां इकट्ठा होकर नृत्य करती हैं। कई बार ऐसे ड्रेस होते हैं कि सोचने पर विवश पर हो जाते है कि देवी मां को देखने आए या फिर कुछ और कपड़े ऐसे होने चाहिए जिससे सात्विक भाव उत्पन्न हो। कोई उत्सुक भावना उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। ये जिम्मेदारी हर एक महिला और उसके परिवार की है।"
गैर हिंदुओं की एंट्री बंद
उषा ठाकुर ने इस बयान के अलावा कहा है कि गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने हिंदू संगठनों को हिदायत दी है कि वे गरबा पंडालों में इस लोगों पर रोक लगाए। वहीं, हिंदू संगठनों ने कहा कि गरबा पंडालों पर डिहादियों को नजर बनी रहती है। इसी बीच कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे नवरात्रि के कार्यक्रमों में जाने से बचे ताकि, किसी कोई विवाद खड़ा न हो सके।
Created On :   19 Sept 2025 7:22 PM IST