- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Housing ministry launches e-commerce platform for real estate sector
दैनिक भास्कर हिंदी: सुविधा : रियल एस्टेट सेक्टर का अमेज़न लॉन्च, घर बैठे खरीद सकेंगे अपना मनपसंद घर

हाईलाइट
- हाउसिंग मिनिस्ट्री ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (housingforall.com) लॉन्च किया
- यह प्लेटफॉर्म होमबायर्स को वास्तविक संपत्तियों की पहचान करने में मदद करेगा
- आवास एवं शहरी मामले विभाग के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस पोर्टल को लान्च किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वास वापस लाने के लिए, हाउसिंग मिनिस्ट्री ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (housingforall.com) लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म होमबायर्स को वास्तविक संपत्तियों की पहचान करने में मदद करेगा। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म उन परियोजनाओं के लिए है जिन्हें ऑक्यूपेंसी सर्टिफ़िकेट (OCs) प्राप्त हुआ है। आवास एवं शहरी मामले विभाग के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस पोर्टल को लान्च किया।
रियल एस्टेट का अमेज़न बने पोर्टल
दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 'मंत्रालय चाहता है कि रियल एस्टेट ट्रांजेक्शन के लिए लॉन्च किया गया नया पोर्टल इस सेक्टर का अमेज़न बन जाए।' उन्होंने कहा कि 'मंत्रालय को उम्मीद है कि यह ट्रस्ट को रियल एस्टेट क्षेत्र में वापस लाएगा। जैसा कि 'अमेज़ॅन' पर भरोसा किया जाता है, हम चाहते हैं कि यह पोर्टल सभी आवास संबंधी आवश्यकताओं के लिए एक स्टॉप हो।'
डेवलपर्स एक महीने तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यह रियल एस्टेट उद्योग के लिए सकारात्मक भावना पैदा करेगा। घर खरीदारों के बीच विश्वास बढ़ाएगा। उद्योग में तरलता प्रवाह को बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देगा। लॉन्च के बाद, पोर्टल रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए अपनी परियोजनाओं को पंजीकृत करने के लिए केवल एक महीने के लिए खुला रहेगा। जिसके बाद यह पोर्टल 14 फरवरी, 2020 से शुरू होने वाले 45-दिन की बिक्री के साथ घर खरीदारों के लिए खोला जाएगा।
फ्लैटों को कर सकेंगे ऑनलाइन बुक
राष्ट्रीय संपदा विकास परिषद (NAREDCO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि पोर्टल एक शक्तिशाली बैकेंड प्लेटफॉर्म के साथ सभी उद्योग हितधारकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये बाजार में सबसे सटीक इन्वेंट्री डेटा को मैनेज और डिस्प्ले करता है और खरीदारों को अपने फ्लैटों को सीधे ऑनलाइन बुक करने की अनुमति देता है।
मनी बैक गारंटी
खरीदार केवल 25,000 रुपये के रिफंडेबल भुगतान के साथ पोर्टल से एक यूनिट को सीधे बुक/रिजर्व कर सकेंगे। उन्हें मनी बैक गारंटी भी मिलेगी। पोर्टल पर जमा की गई उनकी प्रारंभिक जमा राशि पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर खरीदार किसी मकान की खरीदारी नहीं करता है तो ये राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है। यदि कोई भी मकान जो कि उन्होंने अपने लिए पंसद किया है, अगर पहले ही बिक चुका है तो संबंधित ग्राहकों को तुरंत सूचित किया जाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रॉपर्टी : प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए सुपरटेक ने सरकारी फंड से मांगे 1,500 करोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रॉपर्टी : गुड़गांव में सर्कल रेट बढ़ाने के प्लान के खिलाफ डेवलपर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए भाजपा नेता से ली थी पिस्टल
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन साल की नौकरी में जमा कर ली 1.71 करोड़ की प्रॉपर्टी, मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: Shahrukh Khan B'day: बॉलीवुड के ऐसे एक्टर जिनकी चांद पर है प्रॉपर्टी, आज तक पहनते हैं सगाई की अंगूठी