रेसिपी: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के लिए बनाएं कुछ खास, जानें बिल्कुल आसान चॉकलेट पैनकेक की रेसिपी, टेस्ट के साथ दोस्ती होगी गहरी!
- फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है
- अपने दोस्तों को करें पैनकेक खिलाकर खुश
- चॉकलेट पैनकेक बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि एक एहसास है जिसमें हम अपने दोस्तों को बताते हैं कि वो हमारे लिए कितने ज्यादा खास हैं। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को कुछ ज्यादा ही खास महसूस करवाना चाहते हैं तो आप घर पर ही उनके लिए चॉकलेट पैनकेक बना सकते हैं। आपके एफर्ट्स देखकर वो बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगे। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे बनाएं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट पैनकेक की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट से भी अच्छा चॉकलेट पैनकेक बना पाएंगे। तो चलिए चॉकलेट पैनकेक की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
चॉकलेट पैनकेक बनाने के लिए सामग्री
मैदा 1 कप (130 ग्राम)
चीनी 3 बड़े चम्मच (40 ग्राम)
कोको पाउडर (बिना मीठा) 3 बड़े चम्मच (20 ग्राम)
बेकिंग पाउडर 1/2 बड़ा चम्मच (6 ग्राम)
बेकिंग सोडा 1/4 छोटा चम्मच (1.5 ग्राम)
दूध 1 कप (240 मिली)
वनीला एक्सट्रेक्ट 1/2 छोटा चम्मच (2 ग्राम)
पिघला हुआ मक्खन (या वनस्पति तेल) 2 बड़े चम्मच (30 ग्राम)
चॉकलेट गनाश
डार्क चॉकलेट 100 ग्राम (3.5 औंस)
हैवी क्रीम 1/2 कप (120 मिली)
वीडियो क्रेडिट- NO OVEN
Created On :   28 July 2025 5:59 PM IST