रेसिपी: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को करना है खुश, तो अपने हाथों से घर पर बनाएं ये खास चॉकलेट केक, खाकर सभी दोस्त हो जाएंगे खुश!
- हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है
- इस बार अपने दोस्तों को अपने हाथों से बना केक बनाकर खिलाएं
- चॉकलेट केक बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये दिन 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक नॉर्मल दिन नहीं है बल्कि ये एक ऐसा खास दिन है, जिस दिन आप अपने दोस्तों को थैंक्यूं बोल सकते हैं। दोस्त हमेशा ही एफर्टलेस रहते हैं और अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर गुजरना चाहते हैं। ऐसे में इससे अच्छा दिन कोई हो ही नहीं सकता है कि आप अपने दोस्तों को थैंक्यू बोलें और उनको बताएं कि वो कितने ज्यादा खास हैं। अगर आप अपने दोस्तों को खुश करना चाहते हैं और उनके लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के लिए अपने हाथों से कुछ बनाएं। अगर समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एगलेस चॉकलेट केक की बहुत ही आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको देखकर आप आराम से ही घर पर चॉकलेट केक बना लेंगे। तो इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को खुश करें और घर पर अपने हाथों से बनाएं एक दम साफ सुथरा और स्वादिष्ट चॉकलेट केक। तो चलिए चॉकलेट केक बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
चॉकलेट केक बनाने के लिए सामग्री
जैतून का तेल - 1/4 कप (50 मिली)
ब्राउन शुगर - 1/2 कप (80 ग्राम)
दूध - 3/4 कप
सिरका - 1/2 बड़ा चम्मच
मैदा - 1 कप (125 ग्राम)
कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)
बेकिंग पाउडर - 3/4 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/4 छोटा चम्मच
चॉकलेट स्प्रेड के लिए
चीनी पाउडर - 1/2 कप (80 ग्राम)
कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)
दूध - 1/4 कप (50 मिली) + 4 बड़े चम्मच
जैतून का तेल - 1/4 कप (50 मिली)
चॉकलेट चिप्स
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   27 July 2025 5:23 PM IST