रेसिपी: घर पर बैठे-बैठे होती है क्रेविंग, तो बनाएं इस खास तरह से बर्गर, यहां देखें रेसिपी
- घर पर बैठे-बैठे अक्सर होती है क्रेविंग
- क्रेविंग को दूर करने के लिए घर पर बनाएं बर्गर
- यहां देखें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर बैठे-बैठे अक्सर कई सारी चीजें खाने की क्रेविंग होती है। अगर आपको भी क्रेविंग होती है और समझ नहीं आता है कि क्या खाएं। साथ ही बाहर भी जाने का मन नहीं है, तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बर्गर बनाने की खास रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से घर पर बर्गर बना पाएंगे। तो चलिए बर्गर बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग, लेकिन चीनी से है परहेज, तो इस खास रेसिपी की मदद से घर पर बनाएं शानदार पैनकेक
घर पर बर्गर बनाने के लिए अहम सामग्री
1/2 कप कटी हुई गाजर
1/2 कप कटी हुई बीन्स
स्वादानुसार नमक
2 उबले आलू
1/2 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
1 छोटा चम्मच ऑरेगैनो
1 छोटा चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच कटा हुआ अदरक
कटा हुआ हरा धनिया
2 छोटे चम्मच कॉर्न फ्लोर
2-3 बड़े चम्मच ब्रेड क्रम्ब्स
1 छोटा चम्मच तेल
तलने के लिए तेल
1 बड़ा चम्मच मक्खन
लेट्यूस के पत्ते
1 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस
2 छोटे चम्मच पुदीने की चटनी
2-3 छोटे चम्मच मेयोनीज
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च क्रश
यह भी पढ़े -घर पर बनाना चाहते हैं मार्केट जैसा पनीर बटर मसाला, तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर आ जाएगा मजा!
वीडियो क्रेडिट- Cooking With Chef Ashok
Created On :   5 Nov 2025 5:36 PM IST












