रेसिपी: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं घर पर बने मोतीचूर के लड्डुओं का भोग, यहां जानें रेसिपी
- गणेश चतुर्थी का त्योहार है आने वाला
- बप्पा को लगाएं मोतीचूर के लड्डू का भोग
- मोतीचूर के लड्डू बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का खास त्योहार आने वाला है। इस त्योहार पर सभी लोग बप्पा को अपने घर पर स्थापित करते हैं और उनके लिए तरह-तरह के भोग तैयार करते हैं। कुछ लोग बाहर से प्रसाद लेकर आते हैं लेकिन कुछ लोग अपने हाथों का शुद्ध और शाकाहारी प्रसाद चढ़ाना ही प्रिफर करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बहुत ही खास और आसान मोतीचूर के लड्डू की रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप आराम से घर पर ही मोतीचूर के लड्डू बना पाएंगे और बप्पा को भी बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे। तो चलिए मोतीचूर के लड्डू बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
बेसन - 120 ग्राम / 1 कप
पानी - 1 कप घटा 1 बड़ा चम्मच (210-215 ग्राम)
फ़ूड कलर केसर - वैकल्पिक 2 चुटकी
घी - तलने के लिए झूठ
चीनी - 185 ग्राम (1 कप से कम)
पानी - 140 ग्राम (1/2 कप से ज्यादा)
गुलाब जल - 1/2 छोटा चम्मच
तरल ग्लूकोज - 1 चम्मच / 5 ग्राम
मगज - 1 बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi
Created On :   18 Aug 2025 6:39 PM IST