घर पर झटपट बनाएं, बॉम्बे का मशहूर मसाला सैंडविच, सबको जरुर आएगा पसंद
By - Bhaskar Hindi |30 Aug 2021 9:34 AM IST
Recipe घर पर झटपट बनाएं, बॉम्बे का मशहूर मसाला सैंडविच, सबको जरुर आएगा पसंद
डिजिटल डेस्क,मुंबई। आज हम आपके लिए लेकर आए है बॉम्बे के मशहूर "मसाला सैंडविच", जो बॉम्बे के पॉपुलर स्ट्रीट फूड में से एक है। आप इसे रेसिपी को नाश्ते में या फिर छोटी-मोटी पार्टी के लिए भी बना सकते है। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है। साथ ही ये एक ऐसी डिश है, जो हर किसी को पसंद भी आएगी फिर चाहे वो बच्चे ही क्यो ना हो। अगर आप इस बात की चिंता में है कि, ये आपकी सेहत के लिए कैसी रहेगी तो इस बात की आप बिलकुल फिक्र ना करें। क्योंकि ये सैंडविच टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है। तो चलिए देखते है, kabita"s kitchen का ये वीडियो और जानते है कि इस टेस्टी रेसिपी को कैसे बनाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री
आलू मसाला बनाने के लिए-
- उवले आलू-3
- सरसों के बीज- 1/2 चम्मच
- करी पत्ते- 8
- हरी मिर्च-2
- हल्दी पाउडर-1/4 चम्मच
- गर्म मसाला- 1/4 चम्मच
- नमक स्वाद अनुसार
- तेल-2 चम्मच
- नीबू का रस- 1 चम्मच
हरी चटनी बनाने के लिए-
- लहसुन लौंग- 6
- हरी मिर्च-2
- धनिया पत्ती- 1/2 कप
- नींबू का रस- 1 चम्मच
- नमक स्वाद अनुसार
सैंडविच बनाने के लिए
- ब्रेड-4
- खीरा
- प्याज
- टमाटर
- चुकंदर
- चाट मसाला
- नमक
- वाटर
वीडियो- Kabita"s Kitchen
Created On :   30 Aug 2021 3:01 PM IST
Tags
Next Story