बच्चों को पसंद आएगी क्रिस्पी पोटैटो रिंग्स, किटी पार्टी के लिए है बेस्ट
डिजिटल डेस्क, भोपाल । अगर आप बच्चों के लिए कुछ अलग बनाकर खिलाना चाहते हैं। जिसे वो बड़े मन से खाएं तो आप उनके लिए क्रिस्पी पोटैटो रिंग्स बना सकते हैं। आज हम आपको बच्चों के लिए बनने वाले कुछ स्पेशल स्नैक के बारे में बता रहे हैं। जिसे बच्चे हो या बड़े उतने ही चाव से खाएंगे। आलू और सूजी से बनने वाली ये रेसिपी बेहद आसान है। इस रेसिपी को आप किटी पार्टी में भी स्नैक के तौर पर सर्व कर सकते हैं। इस रेसिपी को घर पर बनाना बेहद आसान है, और अगर आप इसे हेल्दी बनाना चाहती हैं तो डीप फ्राई की जगह आप इसे शैलो फ्राई या एयर फ्राई भी कर सकते हैं। ये रेसिपी आपके मेहमानों से लेकर बच्चों तक को सभी को बहुत पसंद आएगी। आइए जानते हैं पोटैटो रिंग्स बनाने की रेसिपी.
1 कप भुनी हुई सूजी
1 कप मध्यम उबले, मसले हुए आलू
4 चम्मच मक्के का आटा
नमक
तलने के लिए तेल
1 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
2 बड़े चम्मच हरा धनिया
वीडियो क्रेडिट -Recipes Hub
Created On :   13 Jun 2022 4:30 PM IST