रेसिपी: मैदे से नहीं अब चने की दाल से बनाएं पिज्जा, इस आसान रेसिपी के साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिज्जा का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है और मन ललचाने लगता है। इसलिए हम झट से पिज्जा का ऑर्डर दे देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना बाहर का पिज्जा खाना हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको चने की दाल से हेल्दी पिज्जा बनाना बताएंगे। बता दें कि चने की दाल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसमें फाइबर बहुत अच्छी मात्रा में होता है, इसलिए यह कब्ज और गैस की बीमारी के लिए भी अच्छी है।

सामग्री --

चावल- 1 कप,

चना दाल- 1 कप,

हरी शिमला मिर्च,

लाल शिमला मिर्च,

प्याज,

स्वीट कॉर्न,

हल्दी पाउडर,

लाल मिर्च के गुच्छे,

जड़ी बूटी,

ईएनओ,

पास्ता-पिज्जा सॉस,

मोत्ज़रेला पनीर,

मक्खन,

नमक

वीडियो क्रेडिट- TERRACE KITCHEN

Created On :   23 Nov 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story