रेसिपी: नवरात्रि में रखा है व्रत, तो साबूदाना वड़े की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, मन हो जाएगा खुश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है। इस पावन त्योहार के नौ दिनों में माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना होती है। साथ ही सभी भक्त माता रानी के लिए व्रत भी रखते हैं। अगर आपने भी व्रत रखा हुआ है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि क्या खाएं हर रोज, तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए साबूदाना वड़ी की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से साबूदाने के वड़े बना पाएंगे। रेसिपी के साथ-साथ कई टिप्स एंड ट्रिक्स भी हैं, जिसकी मदद से आपके साबूदाने के वड़े कुरकुरे बनेंगे और अंदर से सॉफ्ट भी रहेंगे। तो चलिए साबूदाना वड़ा बनाने की आसान सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
साबूदाना वड़ा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
साबूदाना - 1 कप
आलू - 2 पीस
कटी हुई हरी मिर्च - 3 पीस
सेंधा नमक
काली मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
कटा हुआ अदरक - 1 छोटा चम्मच
मूंगफली पाउडर - 4 बड़े चम्मच
राजगिरा व्रत आटा - 2 बड़े चम्मच
तेल
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   28 Sept 2025 6:07 PM IST