रेसिपी: नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि माता को करना है खुश, तो गुड़ से बने इस प्रसाद का जरूर लगाएं भोग, यहां देखें खास रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि के स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन कालरात्रि माता को उनका प्रिय भोग लगाया जाता है जिससे वे सभी को आशीर्वाद दें और जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों से निकलने का सहारा दें। माता कालरात्रि को सबसे ज्यादा गुड़ प्रिय है। गुड़ का भोग पाकर माता रानी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती हैं। अगर आप भी उनको खुश करना चाहते हैं तो आप घर पर ही गुड़ की साबूदाना खीर बना सकते हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे बनाना है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए साबूदाना की खीर की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसमें गुड़ का उपयोग हुआ है। अगर ये खीर आपने एक बार खा ली तो आप हर बार गुड़ का ही इस्तेमाल करेंगे। तो चलिए माता रानी के प्रिय भोग की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।

गुड़ की खीर बनाने के लिए जरूरी सामग्री

भीगा हुआ साबूदाना - 1 कप

गुड़ - 1/2 कप

दूध - 2 कप

सूखे मेवे (पसंद के अनुसार)

घी - 1 बड़ा चम्मच

पानी 1/4 कप

वीडियो क्रेडिट- Sangeeta's Corner

Created On :   27 Sept 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story