IND-PAK तनाव: पाकिस्तान पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा एक्शन! हटा दी खिलाड़ियों की तस्वीरें, एक हिंदू क्रिकेटर का नाम भी था शामिल

- पाकिस्तान पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा एक्शन!
- हटा दी सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें
- पाकिस्तान के आखिरी हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया का नाम भी था शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए तनाव का असर खेलों पर भी काफी पड़ा है। ऐसा ही एक मामला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से सामने आया है। दरअसल, जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अपने 'वॉल ऑफ ग्लोरी' से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं। बता दें, ये फैसला राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीत दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ने के चलते लिया गया।
जयपुर के इस स्टेडियम की स्थापना साल 1969 में हुई थी। इस स्टेडियम के लगभग 56 सालों के इतिहास को देखते हुए यहां की 'वॉल ऑफ ग्लोरी' पर तस्वीर होना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सम्मान की बात है। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 1 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेल चुकी है। इनमें वहां के कुल 25 खिलाड़ी खेले थे।
सवाई मानसिंह स्टेडियम के 'वॉल ऑफ ग्लोरी' से जिन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटाई गई है उनमें पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले आखिरी हिंदु खिलाड़ी दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल है। दानिश का नाम हटाए जाने के बाद लोग काफी हैरत में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अकसर पाकिस्तानी सरकार और बड़े नेताओं के खिलाफ बेबाक अंदाज में बोलते रहे हैं। जिसकी वजह से लोग उन्हें पाकिस्तान का विरोधी और भारत का हितैषी भी करार दे चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें 'वॉल ऑफ ग्लोरी' से हटाई गई हो। इससे पहले साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसा फैसला लिया था। उस दौरान उन्होंने एक आधिकारीक बयान जारी कर कहा था, "यहां खेल चुके सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नाम स्टेडियम में लगाया जाता है। इनमें से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो हटा दी गई है।"
Created On :   19 May 2025 7:11 PM IST