IPL 2025: खराब प्रदर्शन के बाद 68वें मैच में सम्मान के साथ सीजन समाप्त करने चाहेगी KKR-SRH, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 68वें मैच में आमने-सामने होंगे KKR-SRH
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार 25 मई को डबल हेडर मैचों का आयोजन किया गया है। दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होने वाली है। वहीं, दिन के दूसरे और सीजन के 68वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
वैसे तो ये मुकाबला केवल औपचारिकता के लिए खेला जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीजन के प्लेऑफ की रेस समाप्त हो चुकी है। चार टीमें जिनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है। हालांकि, इस मैच में दोनों टीमों के पास सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद अपने जीत के साथ सम्मान को पाने और पॉइंट्स टेबल पर आगे बढ़ने का मौका होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 मौकों पर जीत हासिल की है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को 9 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। वहीं, मौजूदा सीजन में भी यही कहानी रही है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में पिच धीमी रही है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए समझदारी से खेलना पड़ा है। इस बार भी यहां ऐसा ही होने की उम्मीद है। अगर स्थिती ऐसी ही रहती है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
Created On :   25 May 2025 1:40 AM IST