IPL 2025: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद IPL पर मंडरा रहा खरता, पहले ईडन गार्डन तो अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद IPL पर  मंडरा रहा खरता, पहले ईडन गार्डन तो अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
  • 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद IPL पर मंडरा रहा खरता
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
  • कोलकाता के ईडन गार्डन को उड़ाने की भी मिल चुकी है धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे टेंशन का असर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण पर भी साफ दिखाई दे रहा है। पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, अब ऐसा ही एक फरमान राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर भी सामन आया है। बता दें, ये धमकी ई मेल के जरिए प्राप्त हुआ जिसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही स्टेडियम को खाली करा तलाशी भी शुरु कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन को गुरुवार सुबह एक ई मेल प्राप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि इस ई मेल में आगामी 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैच से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई मेल में लिखा था, "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे। अगर आप बचा सकते हैं तो सभी को बचा लें।"

ई मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को और भी अधिक पुख्ता करने के लिए स्टेडियम को खाली करा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे स्टेडियम की जांच शुरु कर दी है। पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र और इमारतों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। साथ ही पुलिस की साइबर टीम ई मेल भेजने वाले व्यक्ति को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

बताते चलें, आईपीएल 2025 ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले बीते दिनों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच से पहले ईडन गार्डन स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ई मेल के जरिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को प्राप्त हुआ था।

Created On :   8 May 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story