IPL 2025: प्लेऑप में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगीं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स, हेड टू हेड में PBKS का पलड़ा भारी

प्लेऑप में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगीं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स, हेड टू हेड में PBKS का पलड़ा भारी
  • आईपीएल 2025 में गुरूवार को पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाएगा मैच
  • इस सीजन पहली बार आमने सामने होंगी दोनों टीमें
  • कुलदीप और अक्षर के खिलाफ कमाल करते हैं श्रेयस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्‍स (PBKS) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के प्‍लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए भी अहम है। सभी शीर्ष पांच टीमों के कम से कम 13 अंक हैं। PBKS और DC दोनों के एक मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। अगर PBKS ये मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे। वहीं DC को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। एक नजर इस मैच से संबंधित कुछ आंकड़ों पर डालते हैं।

हेड टू हेड में PBKS आगे

दोनों टीम इस सीजन पहली बार आमने सामने होंगी। हालांकि टूर्नामेंट में PBKS का पलड़ा भारी रहा है, जहां पर उन्‍होंने 33 में से 17 मैच जीते हैं, लेकिन DC 16 बार जीती है। धर्मशाला में दोनों टीम चार बार आमने-सामने आई हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। लेकिन 2020 से दिल्ली का दबदबा देखने को मिला है, जहां पर उन्‍होंने नौ में से छह मैच जीते हैं।

ओपनर हैं PBKS की ताकत

इस सीजन जब भी सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह और प्रि‍यांश आर्य का बल्‍ला चला है तो पंजाब को जीत मिली है। दोनों ही बल्‍लेबाज पावरप्‍ले में तेजी से रन बनाते हैं। उनके प्रदर्शन का टीम के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है। दोनों में से अगर कोई भी 45 से अधिक रन बनाता है तो PBKS ने सभी पांच मैच जीते हैं, जबकि एक परिणाम रह‍ित रहा है। जबकि दोनों में से कोई भी अगर 45 से कम रन पर आउट होता है तो टीम ने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।

कुलदीप और अक्षर के खिलाफ कमाल करते हैं श्रेयस

श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कमाल का फॉर्म दिखाया है और वह अपनी पुरानी टीम के साथियों के खिलाफ इसको बरकरार रखना चाहेंगे। श्रेयस इस सीजन स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खेले हैं और केवल एक ही बार स्पिन पर आउट हुए हैं। इस टूर्नामेंट की बात करें तो कुलदीप यादव के खिलाफ उन्‍होंने सात पारियों में 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं। वहीं अक्षर पटेल के खिलाफ उन्‍होंने छह पारियों में 79 की औसत से 79 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं।

चहल के खिलाफ नहीं चलते डुप्‍लेसी

इस मैच में DC के ओपनर फाफ डुप्‍लेसी को अच्‍छा करना होगा लेकिन इसके लिए उन्‍हें युजवेंद्र चहल से निपटना होगा, जिनके खिलाफ उनका बल्‍ला शांत रहता है। चहल ने उनको 12 टी20 पारियों में तीन बार आउट किया है और वह केवल 88 के स्‍ट्राइक रेट से 44 रन ही बना पाए हैं। उनका औसत भी मात्र 14.7 का है।

Created On :   7 May 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story