- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- 10-man India U-20 football team stun argentina 2-1 at cotif cup
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय U-20 फुटबॉल टीम का करिश्मा, COTIF कप में अर्जेंटीना को हराया
हाईलाइट
- भारतीय U-20 टीम ने अर्जेंटीनी U-20 टीम को 2-1 से हराया।
- दीपक टांगरी और अनवर अली ने दागे गोल।
- केवल दस खिलाड़ियों से खेल रही थी भारतीय फुटबॉल टीम।
डिजिटल डेस्क, वेलेंसिया। केवल दस खिलाड़ियों से खेल रही भारतीय फुटबॉल टीम ने सोमवार को एक अंडर-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना की टीम को चौंका दिया। COTIF कप के इस मुकाबले में भारतीय U-20 टीम ने अर्जेंटीना की U-20 टीम को 2-1 से हरा दिया। भारतीय टीम की तरफ से दीपक टांगरी (4वें मिनट) और अनवर अली (68वें मिनट) ने गोल दागे। यह भारतीय टीम की COTIF कप में पहली जीत है। इससे पहले भारतीय टीम Murcia से 2-0 और Mauritania से 3-0 से हार चुकी है। वहीं वेनेजुएला के खिलाफ टीम ने ड्रॉ खेला था।
Celebrations after a HISTORIC win over @Argentina yesterday.#BackTheBlue #WeAreIndia pic.twitter.com/Z893qkPEx9
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 6, 2018
भारतीय टीम ने पहले हॉफ से छह बार की अंडर-20 चैंपियन अर्जेंटीना पर दबाव बनाए रखा। भारतीय टीम ने चौथे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। चौथे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर हेडर से गोल कर दीपक ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। शुरुआती क्षणों में मिले गोल ने भारतीय टीम में जोश भरने का काम किया। इसके बाद भारतीय टीम ने अर्जेंटीना पर कई काउंटर अटैक किए। हाफटाइम से कुछ ही समय पहले भारतीय टीम के सुरेश सिंह वंगजाम और बोरिस सिंह अर्जेंटीनी डिफेंडर्स को छकाते हुए अनिकेत जाधव को बॉल पास की, लेकिन जाधव इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे। इस तरह हाफटाइम तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी।
दूसरे हॉफ में भी भारतीय टीम अर्जेंटीना के गोलपोस्ट पर लगातार अटैक करती रही। भारतीय मिडफील्डर अली ने अमरजीत सिंह के पास पर एक शॉट लगाया जिसे गोलकीपर ने बचा लिया। मैच के 54वें मिनट में भारतीय टीम को उस वक्त झटका लगा जब फॉरवर्ड खिलाड़ी जाधव को रेड कार्ड दिखाकर डग आउट में वापस भेज दिया गया। भारतीय टीम ने इसके बाद भी हार नहीं मानी। मैच के 68वें मिनट में अनवर अली ने फ्री-किक पर गोल कर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि इसके चार मिनट बाद ही अर्जेंटीना ने पहला गोल कर बढ़त को 2-1 से कम कर दिया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया।
इस जीत से खुश भारतीय अंडर-20 टीम के कोच फ्लॉयड पिंटो ने कहा कि यह जीत भारतीय टीम के लिए गर्व की बात है। यह जीत टीम को वर्ल्ड फुटबॉल में एक पहचान दिलाएगी। यह जीत अब भारतीय टीम को रेग्यूलर बेसिस पर वर्ल्ड की बेस्ट साइड से खुद को परखने का मौका देगी। यह ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के युवाओं पर भरोसा का नतीजा ही है कि भारतीय टीम यहां तक पहुंच पाई। हम अब दुनिया की किसी भी टीम से भिड़ने में सक्षम हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA U17 : भारतीय कप्तान अमरजीत बोले- जज्बा तो बहुत था पर अनुभवहीनता भारी पड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA U17 World Cup : भारत की हार से कोच माटोस निराश, बोले- हमारा प्रदर्शन सराहनीय
दैनिक भास्कर हिंदी: 87 साल और 57 टूर्नामेंट बाद पहली बार FIFA World Cup खेलेगा भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल के पीछे खड़े रहे नरेंद्र मोदी, कहा- देता रहूंगा समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: दो दशक बाद सबसे मजबूत 'भारतीय फुटबॉल टीम'