टीसीएस के विश्व मैराथन का 13वां संस्करण पुनर्निर्धारित
- टीसीएस के विश्व मैराथन का 13वां संस्करण पुनर्निर्धारित
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरुवार को 13वें विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेवल रेस, टीसीएस वर्ल्ड बेंगलुरू मैराथन को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है। यह रेस पहले 17 मई को होनी थी। यह फैसला इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण लिया गया है। साथ ही गुरुवार को ही इस मैराथन की पंजीकरण प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया है।
प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त महानिदेशक विवेक सिंह ने कहा, जैसा कि हम जानते हैं कि इस समय विश्व गहरे संकट से जूझ रहा है। ऐसे समय हम सभी को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। हम जानते हैं कि हमारे बहुत सारे धावक इस रेस के 13वें संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोविड-19 के कारण हम ऐसी स्थिति में हैं कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा, इस समय हम राज्य, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर नई तारीखों पर बात कर रहे हैं। हम आपको जानकारी दे देंगे।
Created On :   26 March 2020 5:30 PM IST