क्रिकेट मैच में नाबालिग अंपायर को लगी गेंद, अस्पताल में मौत

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बालुर माथ क्रिकेट मैदान में गेंद लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक रफिकुल इस्लाम एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहा था। इसी दौरान उसके सीने पर तेजी से आकर गेंद लगी और वो जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
ढाका के बालुर माथ क्रिकेट मैदान में हादसे का शिकार हुआ नाबालिग युवक काफी गरीब परिवार से था। उसके पिता रिक्शा चलाते हैं, जबकि उसकी मां घरों में काम करती है। इस हादसे के बाद से परिवार की स्थिति रो-रो कर काफी खराब हो गई है। साथी खिलाड़ियों ने भी शोक जताया है। फिलहाल पुलिस ने सभी खिलाड़ियों से पूछताछ की है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी इनामुक हक ने मामले में बताया है कि कुछ युवा मैदान पर क्रिकेट मैच खेल रहे थे और हादसे का शिकार युवक उस मैच में अंपायरिंग कर रहा था। मैच के दौरान क्रिकेट की गेंद उसके सीने पर लगी और वो तत्काल वहां गिर पड़ा। इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हादसा 3 वर्ष के बाद हुआ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत भी गेंद लगने की वजह से हो गई थी। ह्यूज के साथ ये हादसा सिडनी में एक घरेलू मैच के दौरान हुआ था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का मामला काफी जोर-शोर से उठा था और खिलाड़ियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देने की बात कही गई थी। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था।
Created On :   7 Oct 2017 9:18 PM IST