WORLD CUP 2019: 16 जून को भारत-पाक के बीच पहला मुकाबला 

2019 Cricket World Cup to commence from May 30 Ind Pak on June 16
WORLD CUP 2019: 16 जून को भारत-पाक के बीच पहला मुकाबला 
WORLD CUP 2019: 16 जून को भारत-पाक के बीच पहला मुकाबला 
हाईलाइट
  • 16 जून को पाकिस्तान से टीम इंडिया का सामना होगा।
  • वर्ल्ड कप 2015 ऑस्ट्रेलिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 इंग्लैंड के बाद यह पहला मौका होगा जब आईसीसी का कोई इवेंट भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से शुरू नहीं होगा।
  • वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
  • वर्ल्ड कप-2019 की शुरुआत यूनाईटेड किंगडम (UK) में 30 मई से होगा
  • जो कि 14 जुलाई तक चलेगा।
  • भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप-2019 की शुरुआत यूनाईटेड किंगडम (UK) में 30 मई से होगा, जो कि 14 जुलाई तक चलेगा। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। 16 जून को पाकिस्तान से टीम इंडिया का सामना होगा। 

बीसीसीआई के मुताबिक वर्ल्ड कप 2015 ऑस्ट्रेलिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 इंग्लैंड के बाद यह पहला मौका होगा जब आईसीसी का कोई इवेंट भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से शुरू नहीं होगा। इस वर्ल्ड कप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इसके पहले 1992 में हुए वर्ल्ड कप में भी इस नियम को लागू किया गया था। अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा, क्योंकि वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होगा ताकि आईपीएल के खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ सके।

मंगलवार को आईसीसी की बैठक में कई फैसले किए गए, उनमें 2019-23 के 5 साल के लिए भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) भी शामिल है। आईसीसी की इस बैठक में 2019-23 के 5 साल के लिए भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) भी तय किया गया है। गोपनीयता की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि हमने जैसा फैसला किया है, भारत इस दौरान सभी प्रारूपों में अधिकतम 309 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा। यह पिछले 5 साल के चक्र से 92 दिन कम है। उन्होंने कहा कि हालांकि घरेलू टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ाकर 15 से 19 होगी। ये सभी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।

Created On :   25 April 2018 8:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story