कॉमनवेल्थ : भारत ने जीता 10वां गोल्ड, 19 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर

21st Commonwealth Games india win gold medal in shooting weightlifting
कॉमनवेल्थ : भारत ने जीता 10वां गोल्ड, 19 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर
कॉमनवेल्थ : भारत ने जीता 10वां गोल्ड, 19 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर
हाईलाइट
  • इस उपलब्धि के बाद अब तक भारत के पास कुल 19 मेडल हो चुके हैं।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन सोमवार को भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।
  • भारत की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
  • सोमवार को भारत के लिए शूटिंग में जीतू राय ने गोल्ड
  • मेहुली घोष ने सिल्वर
  • ओम मिथारवल और अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया
  • जबकि वेटलि

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन सोमवार को भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इस उपलब्धि के बाद अब तक भारत के पास कुल 19 मेडल हो चुके हैं। सोमवार को भारत के लिए शूटिंग में जीतू राय ने गोल्ड, मेहुली घोष ने सिल्वर, ओम मिथारवल और अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, जबकि वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। बता दें कि भारत ने रविवार को 6 मेडल अपने नाम किए थे।

सोमवार को 7 मैडल जीतने के बाद भारत के खाते में अब तक 19 मेडल हो चुके हैं। इस हिसाब से मेडल टैली में भारत अब तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में 87 मेडल के साथ टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड भी 51 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। अब तक ऑस्ट्रेलिया 33 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। वहीं बात करें भारत की तो उसके खाते में 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

 

 

सोमवार 9 अप्रैल को किसने दिखाया जलवा, देखें...
 



 

सोमवार के खेल पर एक नजर...

  • - 10 मीटर एयर पिस्टल (मेन्स) में जीतू राय ने स्टेज-1 में 49.7 और 100.4 का स्कोर किया। स्टेज-2 एलिमिनेशन मिलाकर 235.1 का स्कोर हासिल किया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड।
  • - 10 मीटर एयर पिस्टल (मेन्स) में ओम मिथारवल ने स्टेज-1 में 49.0 और 98.1 का स्कोर किया। स्टेज-2 एलिमिनेशन मिलाकर उन्होंने 214.3 का स्कोर किया। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
  • - 10 मीटर एयर राइफल (वूमेन्स) में मेहुली घोष ने स्टेज-1 में 51.8 और 102.8 का स्कोर किया। स्टेज-2 एलिमिनेशन में वह 17वें शॉट तक तीसरे नंबर पर थीं। अंत में महज .4 अंक से पीछे रहने के कारण मेहुली के हिस्से सिल्वर मेडल आया।
  • - 18वें शॉट में मेहुली ने 10.7, जबकि अपूर्वी चंदेला ने 10.2 का स्कोर किया। 22वें शॉट के बाद उनका स्कोर 226. और अपूर्वी का 225.3 था। अपूर्वी का ब्रॉन्ज मेडल तय। इससे पहले अपूर्वी ने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में 415.6 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता था।
  • - वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने 105 किग्रा कैटेगरी में 352 (स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 200) किग्रा वजन उठाया। इसके साथ ही वह दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। सितंबर, 2017 में गोल्ड कोस्ट में हुई कॉमनवेल्थ यूथ, जूनियर एंड सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता था। इस दौरान उन्होंने सीनियर कैटेगरी के स्नैच में नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।
  • - भारत की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। भारतीय टीम ने फाइनल में मौजूदा विजेता मलेशिया को 3-1 से मात दी है।
  • - भारत के लिए 9वां गोल्ड मेडल टेबल टेनिस पुरुष टीम की ओर से आया था। पुरुष टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर भारत की झोली में 9वां गोल्ड डाला था।

Created On :   9 April 2018 12:07 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story