CWG 2018: 2,25,000 कंडोम, 17,000 टॉयलेट रोल्स और फ्री आईसक्रीम

225,000 condoms and free ice cream in Games Village
CWG 2018: 2,25,000 कंडोम, 17,000 टॉयलेट रोल्स और फ्री आईसक्रीम
CWG 2018: 2,25,000 कंडोम, 17,000 टॉयलेट रोल्स और फ्री आईसक्रीम

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट शहर में 21वें कॉमनवेल्थ खेलों की शुरुआत बुधवार को होगी। कॉमनवेल्थ देशों के 385 दिनों के भ्रमण के बाद क्वींस बेटन रिले भी रविवार को यहां पहुंच गई। धीरे-धीरे कर खेल गांव खिलाड़ियों से भरने लगा है। इन खिलाड़ियों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं के इंतजाम किए गए है। न केवल उनके आराम का ख्याल रखा जा रहा है बल्कि उनके यौन स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखा गया है। खिलाड़ियों के लिए 2,25,000 कंडोम, 17,000 टॉयलेट रोल्स और आईसक्रीम की फ्री में व्यवस्था की गई है की व्यवस्था भी की गई है।

34 कॉन्डम प्रति व्यक्ति की व्यवस्था
बुधवार को होने वाले उदघाटन समारोह से पहले हजारों प्रतिभागी और सहयोगी स्टाफ आस्ट्रेलिया के पूर्वी समुद्री तट पर स्थित अपने अस्थायी निवास पर पहुंच गये हैं। 6000 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए खेल गांव में तमाम तरह के इंतजाम किए गए है। आयोजकों को उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों के लिए खेल गांव आरामदेह और सुरक्षित होगा। 11 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता को देखते हुए 34 कॉन्डम प्रति व्यक्ति यानी तीन कॉन्डम प्रतिदिन के हिसाब से व्यवस्था की गई है। इससे पहले दक्षिण कोरिया में आयोजित हुए शीतकालीन ओलंपिक में आयोजकों ने 110,000 मुफ्त कॉन्डम बांटे थे जो कि शीतकालीन ओलिंपिक का रिकॉर्ड है। वहीं रियो ओलिंपिक में "जिका वायरस" के खतरे को देखते हुए 450,000 कॉन्डम बांटे गए थे। 

थकान मिटाने की भी व्यवस्था
गोल्ड कोस्ट गांव में खिलाड़ियों के तनाव दूर करने और थकान मिटाने के लिए वर्चुअल रिऐलिटी कंप्यूटर गेम, पियानो, तैराकी के लिए स्विमिंगपूल, और झरने के पास समय बिताने की भी व्यवस्था की गई है। यहां का डाइनिंग रूम 24 घंटे खुला रहेगा और लगभग 300 रसोईये भोजन तैयार करेंगे। भोजन में वेगान, शाकाहारी, हलाल और ग्लूटेन मुक्त या लैक्टोज मुक्त खाना भी शामिल है। खेल गांव में 1250 अपार्टमेंट हैं, जो 2019 के शुरूआती महीनों से बिक्री या किराये पर लेने के लिये उपलब्ध रहेंगे।

कॉमनवेल्थ खेलों के अभी तक 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। भारत के 225 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जो 16 खेलों की अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है।     

 

Created On :   2 April 2018 6:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story