प्रीमियर स्क्वैश : 9वें इंडियन जूनियर टूर्नामेंट के लिए अब तक 450 आवेदन

450 entries for the 9th Indian Junior Open, a premier squash tournament
प्रीमियर स्क्वैश : 9वें इंडियन जूनियर टूर्नामेंट के लिए अब तक 450 आवेदन
प्रीमियर स्क्वैश : 9वें इंडियन जूनियर टूर्नामेंट के लिए अब तक 450 आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में 2 सितंबर से शुरू होने वाले प्रीमियर स्क्वैश के 9वें इंडियन जूनियर टूर्नामेंट के लिए अब तक 450 आवेदन आ चुके हैं। 31 अगस्त से 3 सितंबर तक महाराष्ट्र के 42वें ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट की मेजबानी भी बॉम्बे जिमखाना ही करेगा। इंडियन जूनियर ओपन जो एशियन स्क्वैश फैडरेशन प्लेटिनम टूर्नामेंट के अंतर्गत आता है 6 अगस्त को समाप्त होगा।

टूर्नामेंट में कई कैटेगरी हिस्सा लेगी, जिसमे पुरुष और महिला खिलाड़ी के तौर पर अंडर-11, 13, 15, 17, और 19 तक हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के डायरेक्टर सुमीत रेवारी ने बताया कि इस आयोजन में 20 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जिसमें 16 खिलाड़ी मलेशिया, 5-6 खिलाड़ी हांगकांग, 2 खिलाड़ी चेकोस्लोवाकिया और 1 खिलाड़ी श्रीलंका से होगा। महिला और पुरुष दोनो बर्गो के लिए 6 लाख 48 हजार का पुरस्कार रखा गया है।

हांगकांग के खिलाड़ी चेन-ची-हो और हो-का-हेई अंडर-19 में क्रमश: 1 और 2 पोजीशन पर हैं जबकि महिला बर्ग में भारत की सानिका चौधरी और आशिता प्रणाया क्रमश: 1 और 2 पोजीशन पर है। महाराष्ट्र ओपन के लिए यह पुरस्कार राशि 5 लाख 84 हजार रखी गई है। पुरुषों के लिए पुरस्कार राशि 1 लाख 30 हज़ार रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र ओपन के पुरुष बर्ग में तमिलनाडु के हरिंदर पाल नंबर 1 पर काबिज हैं, जबकि इंग्लिश खिलाड़ी रोबर्ट नंबर 2 पर जगह बनाए हुए है। वहीं महिला बर्ग में यूपी की संचिका इंगले नंबर 1 पर काबिज हैं और महाराष्ट्र की उर्वशी जोशी नंबर 2 पर हैं।

Created On :   28 Aug 2017 11:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story