आज ही है टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटर्स का बर्थडे, विश नहीं करेंगे आप?

5 indian cricketers celebrates their birthday today
आज ही है टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटर्स का बर्थडे, विश नहीं करेंगे आप?
आज ही है टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटर्स का बर्थडे, विश नहीं करेंगे आप?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बुधवार का दिन बेहद ही खास है। कारण है कि एक ही दिन में 5-5 क्रिकेटर्स का बर्थडे होना। ऐसे मौके बहुत कम ही आते हैं, जब एक ही दिन में एक से ज्यादा खिलाड़ियों का बर्थडे हो। इनमें से 3 खिलाड़ी तो मौजूदा टीम इंडिया में शामिल भी हैं, जबकि एक खिलाड़ी का इंटरनेशन करियर खत्म हो चुका है।


किन खिलाड़ियों का बर्थडे है आज?

6 दिसंबर का दिन टीम इंडिया के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। इसके पीछे कारण है, टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का एक साथ बर्थडे होना। आज ही के दिन रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह का बर्थडे है। इनमें से जडेजा, बुमराह और अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा हैं, तो वहीं करुण नायर को अभी टीम में जगह नहीं मिल पाई है। जबकि, आरपी सिंह का क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म ही हो गया है।

रवींद्र जडेजा :

Image result for jadeja

6 दिसंबर 1988 को जन्मे रवींद्र जडेजा विराट कोहली की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। जडेजा पिछले काफी समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं, हालांकि टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया है। जडेजा साउथ अफ्रीका जाने वाली टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि वहां उन्हें वनडे टीम में मौका मिलेगा या नहीं। जडेजा ने साल 2009 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और इसके 3 साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जडेजा ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 160 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा जडेजा ने 136 वनडे मैचों में 155 विकेट ले चुके हैं। वहीं उनके बैटिंग करियर पर नजर डालें, तो टेस्ट मैचों में जडेजा ने 1167 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 1914 रन है। बता दें कि जेम्स एंडरसन के बाद जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे कामयाब बॉलर हैं।


जसप्रीत बुमराह :

Image result for jasprit bumrah

टीम इंडिया के बेस्ट बॉलर्स में एक जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। बुमराह इस समय दुनिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। एक जमाने में श्रीलंका के लसिथ मलंगा को यॉर्कर स्पेशलिस्ट माना जाता था, लेकिन इस वक्त जसप्रीत बुमराह ही सबके पसंदीदा बॉलर हैं। बुमराह अब तक 28 वनडे मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं, जबकि 30 टी-20 में उनके नाम 40 विकेट हैं। इसके अलावा वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बुमराह के पास है।

श्रेयस अय्यर : 

Image result for shreyas iyer

मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के यंग प्लेयर्स में से एक है। उन्हें फिलहाल टी-20 टीम में ही जगह दी गई है। मुंबई के रहने वाले श्रेयस अय्यर IPL में दिल्ली की टीम से खेलते हैं और वहां पर उनकी परफॉर्मेंस के दम पर ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर को अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, और पिछले महीने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज से उन्होंने डेब्यू किया है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अय्यर 46 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 54 के एवरेज से 3989 रन बनाए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी अय्यर को मौका दिया गया है।


करुण नायर :

Image result for karun nair

मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को जोधपुर में हुआ था। करुण नायर को टीम इंडिया में ज्यादा मौके तो नहीं मिले हैं, लेकिन जितने भी मिले हैं, उसमें उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। करुण, वीरेंद्र सहवाग के बाद टीम इंडिया के दूसरे बैट्समैन हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। करुण ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट में ही ये कारनाम कर दिया था।


आरपी सिंह :

Image result for rp singh

उत्तरप्रदेश के रहने वाले फास्ट बॉलर आरपी सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2006 में की थी। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही आरपी सिंह ने शानदार बॉलिंग के दम पर "मैन ऑफ द मैच" का खिताब जीता। पाकिस्तान में खेले गए इस मैच में सिंह ने 5 विकेट लिए थे। इसके बाद अगले ही साल लॉर्ड्स में आरपी सिंह ने 7 विकेट लिए। ये उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस भी थी। करियर की शुरुआत में तेज खेल दिखाने के बाद आरपी सिंह अपनी इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए और टीम इंडिया से बाहर हो गए। 

Created On :   6 Dec 2017 12:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story