तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा 7 साल का लेग स्पिनर

- मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में सात साल के आर्ची शिलर को शामिल किया
डिजिटल डेस्क, मेलर्बन। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के दीवाने सात साल के आर्ची शिलर को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कल (26 दिसंबर) से होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। दरअसल, आर्ची दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित है। उसका सपना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए क्रिकेट खेलना और कप्तान बनना है। ऑस्ट्रेलिया ने यह पुष्टि कर दी है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में आर्ची टिम पेन के साथ सह-कप्तान होगा। यह सब ‘मेक ए विश ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के कारण संभव हो पाया है। यह घोषणा रविवार को यारा पार्क में ‘बूपा फेमिली डे’ के अवसर पर की गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिसमस से पहले यह प्रशंसनीय कदम उठाया। जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ की जा रही है।
Watch out Nathan Lyon, Archie"s coming for your spot!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2018
MORE: https://t.co/zOHu6KpvYE pic.twitter.com/PEgW1qSITd
एडिलेड के रहने वाले आर्ची लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। आर्ची का शनिवार को सातवां जन्मदिन था। जिसे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने यादगार बना दिया, क्योंकि पेन ने उसी दिन आर्ची को यह जानकारी दे दी थी की वह तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में आर्ची के रूप में अतिरिक्त सदस्य रखने को इस महीने के शुरू में सार्वजनिक किया गया था और तब उसे यह जानकारी कोच जस्टिन लैंगर ने फोन पर दी थी। तब यह तय नहीं था कि उसे किस मैच में टीम में लिया जाएगा। इस लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था।
Ahead of the Boxing Day Test, the two squads mingled with fans on @BupaAustralia family day during the Indian Summer Festival #AUSvIND pic.twitter.com/5qlxhSSRKA
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2018
जब आर्ची केवल तीन महीने का था। तब पता चला था कि उसके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं। अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उसे मेलबर्न में सात घंटे से भी अधिक समय तक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था और छह महीने बाद ही उसका एक और ऑपरेशन किया गया था। पिछले साल दिसंबर में भी उसे ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर आर्ची और उसके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि ‘मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं’ हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है।
ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन, जोश हेजलवुड, मिच मार्श, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, पीटर सिडल मिशेल स्टार्क, आर्ची शिलर
Created On :   24 Dec 2018 10:53 AM IST