हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, स्कीइंग में पहली बार भारत को दिलाया 'मेडल'

Aanchal Thakur Gives India Its First International Medal In Skiing
हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, स्कीइंग में पहली बार भारत को दिलाया 'मेडल'
हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, स्कीइंग में पहली बार भारत को दिलाया 'मेडल'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनाली की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में भारत के लिए पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। आंचल ने मंगलवार को तुर्की में हुई इंटरनेशनल स्कीइंग कॉम्पिटीश में "ब्रॉन्ज़ मेडल" जीता। इसी के साथ वो स्कीइंग में भारत को पहला इंटरनेशनल मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। आंचल ने ये मेडल  तुर्की में चल रहे अल्पाइन एज्डर 3200 कप में हासिल किया है। 21 साल की आंचल ने मेडल जीतने के बाद अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आंचल की जीत पर पीएम मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। 

आंचल ने ट्विटर पर शेयर की खुशी

 

 

हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने वाली आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अपनी खुशी ट्विटर पर शेयर की है। आंचल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ""आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी। मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल। तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनेशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार प्रदर्शन किया।"

पीएम मोदी और राज्यवर्धन ने दी बधाई

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को आंचल ठाकुर को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि "पूरा देश तुर्की में हुई इंटरनेशनस स्कीइंग कॉम्पिटीशन में आपकी जीत से बहुत खुश है। भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।"

 

 

वहीं स्पोर्ट्स मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्विटर के जरिए आंचल को बधाई दी। राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा "तुर्की में FIS इंटरनेशनल स्कीइंग कॉम्पिटीशन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर आंचल को बधाई। इस मेडल से स्कीइंग में भी भारत का खाता खुला। वेल डन।"

हिमाचल के छोटे से गांव में रहती हैं आंचल

स्कीइंग में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली आंचल ठाकुर हिमाचल प्रदेश से आती हैं। आंचल मनाली के एक छोटे से गांव बुरुआ की रहने वाली हैं और उनके पिता रोशन ठाकुल विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल हैं। बताया जाता है कि आंचल ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता से ही ली। हालांकि, बाद में उन्होंने पूर्व ओलंपियन हीरा लाल से ट्रेनिंग ली। आंचल इससे पहले ऑस्ट्रिया में हुए 2012 विंटर यूथ ओलंपिक्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं। 

Created On :   10 Jan 2018 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story