एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

ab de villiers retires from international cricket
एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। बुधवार को अपने प्रशंसकों के बीच उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। डिविलियर्स ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में अपने फैंस के शुक्रगुजार हैं। वे घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 


उन्होंने कहा, यह सन्यास लेने का सही समय है और अब वक्त आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए। डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक एप पर इसकी घोषणा की। 34 साल के एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे, और 78 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले । 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक हैं।

 


टी-20 में डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वह जुलाई में श्रीलंका के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लीग में हिस्सा लिया था।

 

Created On :   23 May 2018 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story