बांग्लादेश टेस्ट में टॉप-6 में पहुंचने में सक्षम : मुश्फिकुर
ढाका, 8 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट में शीर्ष छह में पहुंचने में सक्षम है।
मुश्फिकुर ने साथ ही विदेशी धरती पर टीम की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने घर में टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और टीम से अनुरोध किया कि वे अपने घरेलू प्रदर्शन को विदेशों में भी जारी रखे।
मुश्फिकुर ने बीडीक्रिकटाइम डॉट कॉम से कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि एक टीम के रूप में हमें बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के होने के बावजूद हम पिछले 20 वर्षों में इसे हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन, हमारा घरेलू प्रदर्शन प्रगति पर रहा है।
बांग्लादेश की टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक दो सीरीज खेली हैं और उसने सभी तीनों मैच गंवाए हैं।
उन्होंने कहा, घर के बाहर अच्छा प्रदर्शन हमारी मुख्य चिंता है। आगे हमारे सामने कई सारी चुनौतियां है। टेस्ट चैंपियनशिप भी हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। टेस्ट में शीर्ष छह में पहुंचने की हमारी क्षमता है।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ही दो ऐसी टीम है, जिसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।
- -आईएएनएस
Created On :   8 May 2020 9:01 PM IST