खाचानोव को हराकर मेदवेदेव सेमीफाइनल में

डिजिटल डेस्क,एडिलेड। दानिल मेदवेदेव ने 2023 सत्र में प्रभावशाली शुरूआत करते हुए विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी कारेन खाचानोव को शुक्रवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर एडिलेड इंटरनेशनल 1 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मेदवेदेव का सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच या सातवीं सीड डेनिस शापोवालोव से मुकाबला होगा।
मेदवेदेव ने पहले सेट में 2-3 से पिछड़ने के बाद लगातार चार गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया। उन्होंने दूसरे सेट में शुरूआत में सर्विस गंवाने के बावजूद लगातार पांच गेम जीते और 78 मिनट में मुकाबला जीत लिया।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Jan 2023 5:31 PM IST