AFG vs IRE: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
डिजिटल डेस्क, देहरादून। अफगानिस्तान ने गुरुवार को उत्तराखंड में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन पर ही ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान को जीत के लिए 162 रनों का आसान लक्ष्य मिला। जिसे अफगानिस्तान ने 41.5 ओवर में 5 विकेट पर ही हासिल कर लिया। गुलाबदीन नायब को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन गुलाबदीन नायब ने बनाए। उन्होंने 61 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। मोहम्मद शहजाद ने 43, हजरतउल्लाह जजाई ने 25 और रहमत शाह ने 22 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से रॉयड रेंकिन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। सीमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जॉर्ज डकरैल ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं आयरलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन पॉल स्टर्लिग ने बनाए। उन्होंने 150 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्ज डकरैल ने 37 और केविन ओ ब्रायन ने 10 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा आयरलैंड का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट झटके। गुलाबदीन नायब ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली। अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज से पहले आयरलैंड से टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी।
Created On :   1 March 2019 2:50 PM IST