T-20: राशिद ने बनाया रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रन से हराकर जीती सीरीज

Afghanistan beat Ireland by 32 runs and win the series by 3-0, Rashid Khan
T-20: राशिद ने बनाया रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रन से हराकर जीती सीरीज
T-20: राशिद ने बनाया रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रन से हराकर जीती सीरीज
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान ने सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराया
  • अफगानिस्तान ने सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
  • राशिद खान लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

डिजिटल डेस्क, देहरादून। अफगानिस्तान ने रविवार को देहरादून में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंद पर विकेट झटके। अब वह टी-20 में लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार किसी गेंदबाज ने यह कारनामा किया है। इससे पहले 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंद पर 4 विकेट लिए थे। रशिद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 7वें और अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और आयरलैंड के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और मैच हार गई। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे। 

आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने सबसे ज्यादा 74 और एंड्रयू बेलबिर्नी ने 47 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने 27 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा जियाऊर रहमान ने 2 विकेट लिए। राशिद टी-20 में हैट्रिक और 5 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं। 

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। आयरलैंड के लिए बॉयड रेंकिन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। पीटर चेज , जॉर्ज डकरैल और शेन गेटकाटे ने 1-1 विकेट लिए। 

Created On :   25 Feb 2019 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story