T-20: राशिद ने बनाया रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रन से हराकर जीती सीरीज

- अफगानिस्तान ने सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराया
- अफगानिस्तान ने सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
- राशिद खान लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
डिजिटल डेस्क, देहरादून। अफगानिस्तान ने रविवार को देहरादून में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंद पर विकेट झटके। अब वह टी-20 में लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Afghanistan show off their trophy after a 3-0 T20I series sweep against Ireland! #AFGvIRE pic.twitter.com/YWeNmSR5lA
— ICC (@ICC) 24 February 2019
इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार किसी गेंदबाज ने यह कारनामा किया है। इससे पहले 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंद पर 4 विकेट लिए थे। रशिद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 7वें और अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Kevin O"Brien
— ICC (@ICC) 24 February 2019
George Dockrell
Shane Getkate
Simi Singh @rashidkhan_19 became the first player to take four in four balls in a T20 International! Is there anything he can"t do?! #AFGvIRE pic.twitter.com/mcedaQxoOg
मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और आयरलैंड के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और मैच हार गई। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे।
Rashid Khan does it again as Afghanistan seal the series 3-0!
— ICC (@ICC) 24 February 2019
The spin-wizard takes 5/27 including a hat-trick after Mohammad Nabi"s 81 set up a 32 run victory!#AFGviRE scorecard https://t.co/ND4roWezmV pic.twitter.com/k09idHMfJL
आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने सबसे ज्यादा 74 और एंड्रयू बेलबिर्नी ने 47 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने 27 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा जियाऊर रहमान ने 2 विकेट लिए। राशिद टी-20 में हैट्रिक और 5 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं।
HAT-TRICK FOR @rashidkhan_19!
— ICC (@ICC) 24 February 2019
He"s the seventh man to claim three in a row in T20Is, the first for @ACBofficials! Take a bow! #AFGvIRE pic.twitter.com/8yMEwbXvdK
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। आयरलैंड के लिए बॉयड रेंकिन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। पीटर चेज , जॉर्ज डकरैल और शेन गेटकाटे ने 1-1 विकेट लिए।
Created On :   25 Feb 2019 9:45 AM IST