Afg vs Ire 2nd T-20: अफगानिस्तान ने टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा, 278 रन बनाए

- अफगानिस्तान ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया
- आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए
- अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 84 रनों से हराया
- सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
- जजाई ने बनाया टी-20 इंटरनेशनल का दूसरा हाइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर
डिजिटल डेस्क, देहरादून। अफगानिस्तान ने शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 84 रनों से हराया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 278 रन का टी-20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ही बना पाई और मैच हार गई। अफगानिस्तान की इस जीत में हजरतउल्लाह जाजई ने अहम भूमिका निभाई। जाजई को उनकी रिकॉर्ड पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
278/3 - Highest T20I total
— ICC (@ICC) 23 February 2019
236 - Highest T20I partnership
16 - Most sixes in an individual T20I innings
162* - Second-highest T20I score
42 balls - Third-fastest men"s T20I ton
Just a few records broken by Afghanistan today!#AFGvIRE LIVE https://t.co/7szofdyWOt pic.twitter.com/46MW2RXTky
राशिद ने सबसे ज्यादा विकेट झटके
आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल र्स्टलिंग ने 50 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रन की तूफानी पारी खेली। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनके अलावा केविन ओ ब्रायन ने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। स्टर्लिग और केविन ने पहले विकेट के लिए 126 रन की शतकीय साझेदारी की। उनके अलावा शेन गेटकाटे ने 24, सिमी सिह ने नाबाद 17 और स्टअर्ट पोयंटर ने नाबाद 15 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मुजीब उर रहमान और फरीद मलिक ने 1-1 विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने बनाया टी-20 के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
इससे पहले, अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए जो कि टी-20 के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे।
जजाई ने बनाया टी-20 में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
अफगानिस्तान की ओर से जजाई ने महज 62 गेंदों पर 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे। जजाई ने बल्लेबाजी के दौरान 16 छक्के और 11 चौके जड़े। 20 साल के जजाई ने इसके साथ ही क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में व्यक्तिगत स्कोर के मामले फिंच अभी भी टॉप पर मौजूद है। फिंच ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी। जजाई ने 42 गैंदों में अपना शतक पूरा किया था, जो टी-20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक है।
जजाई ने पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
मात्र अपना चौथा मैच खेल रहे जजाई ने टी-20 की एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले, सबसे अधिक छक्के दागने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 14 छक्के जड़े थे।
टी-20 के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
जजाई के अलावा उस्मान गनी ने 48 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। जाजई और गनी के बीच पहले विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी हुई, जो टी-20 के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और डी आर्की शॉर्ट ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदार की थी। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटल, बोयड बेंकिन और पीटर चेज ने 1-1 विकेट झटके।
Created On :   24 Feb 2019 10:59 AM IST