- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- After 22 positive cases in rowing, NADA asked the federation to introspect
दैनिक भास्कर हिंदी: रोइंग में 22 पॉजिटीव मामलों के बाद नाडा ने महासंघ को आत्मनिरिक्षण करने को कहा

हाईलाइट
- रोइंग में 22 पॉजिटीव मामलों के बाद नाडा ने महासंघ को आत्मनिरिक्षण करने को कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जो भी जुलाई-2019 राष्ट्रीय शिविर को संभाल रहा था उसे 22 डोप टेस्ट की जिम्मेदारी लेनी होगी जो पॉजिटिव निकले हैं। यह कहना है राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल का। अग्रवाल ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, रोइंग महासंघ को आत्मनिरिक्षण करना होगा कि क्या गलत हुआ है। एक साथ इतने सारे लोग राष्ट्रीय शिविर में एक ही पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए हैं तो देखना होगा कि कौन इन लोगों के लिए सप्लीमेंट की व्यवस्था कर रहा था। शायद यह फूड सप्लीमेंट है जो गलती से लिया गया है। उन्होंने कहा, हमने सभी रोअर्स को नोटिस भेज दिया है और उन्होंने कहा कि इस मामले में लड़ना चाहते हैं और इसलिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुनवाई रखी जाएगी।
भारतीय रोइंग महासंघ (आरएफआई) के महासचिव एम.वी. श्रीराम ने कहा है कि महासंघ इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि 2019 में लिए टेस्ट के परिणाम अब आ रहे हैं। उन्होंने कहा, सैम्पल जुलाई 2019 में लिए गए थे लेकिन उनके परिणाम जून-2020 में आ रहे हैं। इस बात से हम खुद हैरान हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, अधिकतर खिलाड़ी खेलो इंडिया से थे। हम खुद इस बात से हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। यह कहीं न कहीं गलती हुई है। यह किसी फूड सप्लीमेंट में से आया है।
अग्रवाल ने कहा कि आरएफआई नाडा से सलाह मशविरा नहीं करती लेकिन श्रीराम इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है। हर नेशनल चैम्पियनशिप में हम नाडा को लिखते हैं और उनसे कम से कम सीनियर चैम्पियनशिप में मौजूद रहने को कहते हैं, लेकिन वो लोग कभी कभार ही आते हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास पूरे तथ्य हैं। अब सरकार की पाबंदियों के कारण उन्हें राष्ट्रीय कैम्प में आना पड़ रहा है और इसी कारण वह पिछले साल कैम्प में आए थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में सफल होने के लिए डु प्लेसिस ने मुझे फ्रंट फुट पर खेलने की सलाह दी : बाक्सटर
दैनिक भास्कर हिंदी: फीफा यू-17 महिला विश्व कप फाइनल की मेजबानी करेगा नवी मुंबई
दैनिक भास्कर हिंदी: इंग्लैंड में लीग क्रिकेट के दौरान नस्लीय टिप्पणी का किया था सामना : सिमंस
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तराखंड रणजी टीम के कोच बने जाफर, जीत का जज्बा पैदा करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: पेटीएम फर्स्ट गेम्स फैंटेसी भविष्यवाणी: Babonneau Leatherbacks vs Central Castries, St. Lucia T10 BLAST