5 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद भी खेली मिनेला, हार के बावजूद जीता दिल

डिजिटल डेस्क, लंदन. लग्जमबर्ग की टेनिस प्लेयर मैंडी मिनेला एक मैच के बाद से सुर्खियों में हैं। वजह उनका खेल नहीं बल्कि खेल के प्रति उनका जज्बा है। दरअसल मंगलवार को हुए विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जब वो मैच खेलने उतरी तब इस बात का खुलासा हुआ कि वो 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं।
इस टेनिस टूर्नामेंट में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के साथ अपने पहला मैच खेल रहीं थीं। मैच में उनके ढीले-ढाले कपड़ों में, छोटा सा बेबी पंप नजर आ रहा था। जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मैच में मिनेला भले ही फ्रांसिस्का से 1-6,1-6 से हार गई। लेकिन उनका जज्बे ने सबका दिल जीत लिया।
विंबलडन टूर्नामेंट में मिलेना का ये पहला मैच था और इसी टूर्नामेंट में वो वुमन डबल्स में लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ खेलेंगी। आपको बता दें कि 2014 में फ्रेंच ओपन के पहले ही राउंड में हार जाने के बाद मिनेला ने अपने कोच टिम सोमर से शादी कर ली थी। और अब वो लगभग 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। मैच के बाद मिनेला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विंबलडन इस साल का उनका आखिरी टूर्नामेंट है।
सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका जैसी स्टार टेनिस प्लेयर के बाद अब मिनेला का नाम भी उन टेनिस प्लेयर्स में शामिल हो गया है जो या तो हाल ही में मां बनी है या फिर जल्द ही मां बनने वाली है।
Created On :   5 July 2017 10:21 AM IST