रहाणे के पिता की कार से एक्सीडेंट के बाद महिला की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया

Ajinkya Rahanes father arrested after his car ran over a woman
रहाणे के पिता की कार से एक्सीडेंट के बाद महिला की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया
रहाणे के पिता की कार से एक्सीडेंट के बाद महिला की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीम इंडिया के क्रिकेटर और टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे के पिता की कार से शुक्रवार को एक महिला का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उस महिला को पास के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने रहाणे के पिता को हिरासत में ले लिया है। हालांकि हाईप्रोफाइल केस होने की वजह से पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। बताया जा रहा है कि रहाणे के पिता आज सुबह अपनी फैमिली के साथ कार से जा रहे थे, उसी दौरान ये एक्सीडेंट हुआ।


हाईवे से कहीं जा रही थी रहाणे की फैमिली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे सुबह 4 बजे के करीब NH-4 से अपनी Hyundai i20 कार से कहीं जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी। बताया ये भी जा रहा है कि उनकी कार की स्पीड बहुत तेज थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार जैसे ही कंगल इलाके में पहुंची तो तेज स्पीड होने की वजह से कंट्रोल से बाहर हो गई और महिला को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद महिला को पास के ही एक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने रहाणे के पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।



65 साल की महिला को मारी टक्कर

खबरों की मानें तो सुबह तड़के 4 बजे रहाणे की पूरी फैमिली कार से कहीं जा रहे थे। कार की स्पीड बहुत तेज थी, ऐसा बताया जा रहा है। इसी दौरान महिला अचानक से सामने आ गई, लेकिन तेज रफ्तार होने की वजह से कार को कंट्रोल नहीं किया जा सका और महिला से टकरा गई। एक्सीडेंट के बाद महिला बुरी तरह घायल हो गई थी। उसे तुरंत पास के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला का नाम आशा ताई कांबले बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उसकी उम्र 65 साल के आसपास थी।

रहाणे के पिता पर केस दर्ज

कार एक्सीडेंट से महिला की मौत होने के बाद पुलिस ने रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे को हिरासत में ले लिया है और उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उनपर इंडियन पेनल कोड (IPC) के सेक्शन- 304A, 337, 338 और 279 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-184 भी रहाणे के पिता पर लगाई गई है। हालांकि हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। 

Created On :   15 Dec 2017 3:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story