टीम इंडिया के 'छक्के' छुड़ाने वाले धनंजय की एक दिन पहले ही हुई थी शादी, जानें कहानी? 

Akila Dhananjay married with his GF on 23 August know his story
टीम इंडिया के 'छक्के' छुड़ाने वाले धनंजय की एक दिन पहले ही हुई थी शादी, जानें कहानी? 
टीम इंडिया के 'छक्के' छुड़ाने वाले धनंजय की एक दिन पहले ही हुई थी शादी, जानें कहानी? 

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। इंडिया और श्रीलंका के बीच गुरुवार को पल्लेकल के कैंडी मैदान में खेले गए दूसरे वनडे में वो सबकुछ देखने को मिला जो क्रिकेट में होता है। कल हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी थी और माना जा रहा था कि इंडिया ये मैच भी पहले वनडे की तरह ही आसानी से जीत लेगी। लेकिन टीम इंडिया के इस कॉन्फिडेंस पर श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने रोक लगा दी। अकीला ने सबसे पहले रोहित शर्मा को LBW कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। रोहित के जाते ही टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ा गई और फिर धनंजय ने कोहली, केदार जाधव, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 10 रन भी नहीं बनाने दिए और पवैलियन भेज दिया। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव इस मैच में काम आया और इसमें उनका साथ भुवनेश्वर कुमार ने दिया और श्रीलंका के मुंह से जीत को छीनकर ले आए। 

एक दिन पहले ही हुई थी धनंजय की शादी

दूसरे वनडे में टीम इंडिया के "छक्के" छुड़ाने वाले श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने 24 घंटे पहले यानी एक दिन पहले ही शादी की थी। 23 साल के धनंजय ने 23 अगस्त को ही अपनी गर्लफ्रेंड नताली तेक्शिनी से कोलंबो रामादिया रनमल हॉलीडे रिसॉर्ट में शादी की थी। शादी के बाद लोग अक्सर हनीमून मनाने चलाने जाते हैं, लेकिन धनंजय ने ऐसा नहीं किया और वो दूसरा वनडे खेलने आ गए। आपको बता दें कि ये उनके करियर का 11वां वनडे था जिसमें उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 54 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। 

गरीबी के कारण छोड़ दिया था क्रिकेटर बनने का सपना

धनंजय को क्रिकेटर बनने का बचपन से ही शौक था, लेकिन उनका परिवार बहुत गरीब था, जिस वजह से उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना भी छोड़ दिया था। धनंजय का जन्म कोलंबो से करीब 30 किलोमीटर दूर पनडुरा में हुआ था। उनके पिता एक कारपेंटर थे और उसी से उनका घर-परिवार चलता था। बचपन से ही धनंजय ने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। जब वो गांव में अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए बॉलिंग करते थे तो सबको इस बात का भरोसा था कि धनंजय एक दिन श्रीलंका टीम में जरुर खेलेंगे। लेकिन अपनी गरीबी के कारण उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ दिया। उन्हें कभी नहीं लगता था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेटर बन सकते हैं। लेकिन आज धनंजय श्रीलंका टीम के स्टार बॉलर हैं और उनकी खासियत है कि वो एक ओवर 4 अलग-अलग तरह से बॉल कर सकते हैं। 

महेला जयवर्धने के कारण मिला टीम में खेलने का मौका

धनंजय ने टीम में सिलेक्ट होने से पहले कोई भी फर्स्ट डिविजन का मैच नहीं खेला है और उनका सिलेक्शन डायरेक्ट ही श्रीलंका टीम में हो गया। इसके पीछे उनकी मेहनत तो है ही, साथ ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का साथ भी है। एक बार एक प्रैक्टिस मैच में जयवर्धने ने धनंजय को बॉलिंग करते देखा। उस समय धनंजय की बॉलिंग ने जयवर्धने को अपना फैन बना लिया। इसके बाद जयवर्धने की सिफारिश पर धनंजय को पहली बार श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला। धनंजय को इसके बाद जयवर्धने की कप्तानी में टी-20 टीम में जगह मिली। धनंजय ने अपना पहला टी-20 27 सितंबर 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। अपने पहले ही टी-20 में धनंजय ने 2 विकेट झटके। धनंजय के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में जगह मिली और अपना पहला वनडे उन्होंने 12 नवंबर 2012 को खेला। धनंजय अब तक 5 टी-20 में 7 विकेट और 4 वनडे में 11 विकेट ले चुके हैं। 

Created On :   25 Aug 2017 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story