अलका बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में सीएजी प्रतिनिधि नामित

Alka nominated CAG representative in BCCIs top council
अलका बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में सीएजी प्रतिनिधि नामित
अलका बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में सीएजी प्रतिनिधि नामित

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत की ऑडिट एंड अकाउंट्स ऑफिसर अलका रेहानी भारद्वाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की प्रतिनिधि होंगी। उनकी यह नियुक्ति लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक की गई है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा कि सीएजी के प्रधान निदेशक विक्रम मुरुगराज ने भारतीय बोर्ड को इस पद के नामांकन संबंधी एक पत्र भेजा था।

अधिकारी ने कहा, बोर्ड को मुरुगराज से पत्र मिला था और हमें बताया गया था कि अलका को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में नामित किया गया है। वह परिषद की अगली बैठक में मौजूद रहेंगी।

बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक बोर्ड की शीर्ष परिषद में सीएजी की प्रतिनिधि की मौजूदगी जरूरी है।

Created On :   4 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story