कोरोनावायरस के कारण सभी राष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट 31 मई तक स्थगित
- सभी राष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट 31 मई तक स्थगित
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए सभी राष्ट्रीय आयोजनों को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि ऐसे में जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है, टूर्नामेंट्स का आयोजन कराना उचित नहीं है।
चौहान ने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हउए सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य संघ 15 अप्रैल तक किसी भी प्रकार के आयोजन से बचें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है। इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Created On :   13 March 2020 4:30 PM IST