संदिग्ध एक्शन के आरोप में ICC ने रायडू की गेंदबाजी पर लगाई रोक

- रायडू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए नोट किया गया था।
- ICC ने उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देने के लिए 14 दिन का समय दिया था।
- ICC ने भारत के अंबाती रायडू को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत के अंबाती रायडू को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है। रायडू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए नोट किया गया था। जिसके बाद ICC ने उन्हें अपने एक्शन का टेस्ट देने के लिए 14 दिन का समय दिया था। हालांकि वह दिए हुए समय में टेस्ट देने ही नहीं पहुंचे। इसके चलते रायडू को ICC रेगुलेशन के क्लॉज 4.2 के तहत सस्पेंड किया गया है।
ICC: He (Ambati Rayudu) elected not to submit to a test of his bowling action within the stipulated period of 14 days of being reported for a suspect action, and therefore he has been suspended with immediate effect in accordance with clause 4.2 of the ICC regulations. https://t.co/WouOShF7yG
— ANI (@ANI) January 28, 2019
संदिग्ध एक्शन पाए जाने पर ICC खिलाड़ी को 14 दिन का समय देती है। नोटिस पीरियड में जाने के बाद रायडू टेस्ट देने नहीं पहुंचे। इसी वजह से रायडू को बैन कर दिया गया है। उनपर लगा बैन अब तभी हट सकेगा, जब वह अपने एक्शन के लिए दोबारा टेस्ट देंगे और उसमें उनका एक्शन क्लिअर पाया जाएगा। हालांकि वह भारत में खेली जाने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी कर सकेंगे।
बता दें कि रायडू को सबसे पहले इसी साल 13 जनवरी को संदिग्ध एक्शन के लिए नोट किया गया था। रायडू ने अब तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 41.33 के औसत से 3 विकेट लिए हैं। उनकी बेस्ट बॉलिंग 5 रन देकर 1 विकेट (1/5) है। वर्ल्डकप को देखते हुए उन्हें एक पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में अच्छा ऑप्शन माना जा रहा था। इसके अलावा उन्होंने 50 वनडे मैचों में 50.68 की औसत से 1571 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।
Created On :   28 Jan 2019 7:10 PM IST