अमेरिका ने लगातार चौथा महिला बास्केटबॉल विश्व खिताब जीता

America wins fourth consecutive womens basketball world title
अमेरिका ने लगातार चौथा महिला बास्केटबॉल विश्व खिताब जीता
बास्केटबॉल अमेरिका ने लगातार चौथा महिला बास्केटबॉल विश्व खिताब जीता
हाईलाइट
  • अमेरिका ने लगातार चौथा महिला बास्केटबॉल विश्व खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, सिडनी। अमेरिका ने शनिवार को यहां फाइनल में चीन पर 83-61 की जीत के बाद लगातार चौथा एफआईबीए विश्व कप खिताब अपने नाम किया।हार के बावजूद, चीनी टीम पहले ही क्वाड्रेनियल टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। वह 1994 में महिलाओं के लिए पूर्व में एफआईबीए विश्व चैम्पियनशिप में उपविजेता रही थी।इससे पहले ग्रुप चरण में चीन अमेरिका से 63-77 से हार गया था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख स्कोरर ली मेंग को फाइनल के लिए दरकिनार कर दिया गया था, चीन को पहले क्वार्टर में वांग सियू और ली यूरू से बड़ी मदद मिली।वू टोंगटोंग ने दूसरे चरण में चीन के पहले नौ अंक हासिल किए, लेकिन अमेरिका ने धीरे-धीरे मैच पर अपना प्रभुत्व बनाना शुरू कर दिया और उसकी अलग-अलग खिलाड़ियों के स्कोरबोर्ड को हिट किया।आस्ट्रेलिया ने कनाडा को 95-65 से हराकर कांस्य पदक जीता।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story