एंडरसन, ब्रॉड पहले मैच में खेलने के हकदार : हुसैन

- एंडरसन
- ब्रॉड पहले मैच में खेलने के हकदार : हुसैन
लंदन, 6 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने कहा है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड बधुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में खेलने के हकदार हैं।
दोनों देशों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच एजेस बाउल पर शुरू हो रहा है।
हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड गेंदबाजों को रोटेट करेगी क्योंकि उसे खिलाड़ियों के काम के बोझ का ख्याल रखना है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है।
हुसैन ने डेली मेल से कहा, पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए काफी कुछ होगा, लेकिन गेंदबाजों को रोटेट किया जाएगा। मैं पहले मैच में एंडरसन और ब्रॉड को लेना चाहूंगा वो इसके हकदार हैं। इसके बाद मैं क्रिस वोक्स को चुनूंगा और फिर मार्क वुड या जोफ्रा आर्चर में से एक को।
उन्होंने कहा, मैं वुड को प्राथमिकता दे सकता हूं क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी।
अंग्रेजी अखबार द गíजन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉड पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
Created On :   6 July 2020 4:00 PM IST