एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने राजस्थान रॉयल्स के कोच

Andrew McDonald becomes coach of Rajasthan Royals
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने राजस्थान रॉयल्स के कोच
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने राजस्थान रॉयल्स के कोच

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने आस्ट्रेलिया के एंड्रयू बैरी मैक्डोनाल्ड को अगले तीन साल के लिए अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

आस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैच खेलने वाले एंड्रयू ने सीनियर कोच के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में विक्टोरिया को आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का खिताब दिलाया था।

इसके अलावा वह इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टशर और आस्ट्रेलियाई क्लब मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच भी रह चुके हैं।

एंड्रयू का आईपीएल से पुराना नाता है। वह 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेल चुके हैं। दिल्ली के बाद वह 2012-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भी गए थे लेकिन बेंगलोर के साथ उनका करार गेंदबाजी कोच का था।

एंड्रयू ने एक बयान में कहा, रॉयल परिवार का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। मेरे लिए इस जिम्मेदारी को लेना सम्मान की बात है। राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए नई और रोमांचक चुनौती है। मैं इस टीम में मौजूद विश्व स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

एंड्रयू का चयन टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन बरूचा सहित फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले अन्य लोगों ने मिलकर किया है।

Created On :   21 Oct 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story