कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2017: निशानेबाज अंजुम ने ब्रांज मेडल पर लगाया निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चल रही कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप से निशानेबाजी में शनिवार को भारत के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमा लिया है। इस चैंपियनशिप में ये उनका दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता था। ब्रांज विजेता अंजुम पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर भी हैं।
इससे पहले भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने कॉमनवेल्थ निशानेबाजी चैंपियनशिप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। बता दें कि पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 3 भारतीय अभी भी फाइनल की होड़ में बने हुए हैं। इनमें गुरप्रीत सिंह ने पहले दौर में 288, नीरक कुमार ने 286 और युवा अनीश ने 285 का स्कोर किया। फाइनल रविवार को होगा। भारत चैंपियनशिप में अब तक 14 मेडल जीत चुका है।
चंडीगढ़ की अंजुम ने चैंपियनशिप के 5वें दिन 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में 616.7 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप का स्वर्ण स्कॉटलैंड की जेनिफर 620.7 ने, जबकि सिल्वर उनकी हमवतन सियोनेड मिंतोस 619.9 ने जीता। पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर अंजुम ने 2009 में शूटिंग शुरू की थी। एक साल बाद ही वह भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बन गईं और अब तक दस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर सात मेडल जीत चुकी हैं। अंजुम ने राष्ट्रीय स्तर पर 50 से ज्यादा मेडल जीते हैं।
Created On :   5 Nov 2017 10:20 PM IST