एंटीगा टेस्ट : पहली पारी में 43 रनों पर सिमटा बांग्लादेश, रोच ने झटके 5 विकेट

- बांग्लादेश की ओर से लिटन दास एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।
- बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 18.4 ओवर ही क्रीज पर टिक पाए ।
- ये बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूतम स्कोर है।
डिजिटल डेस्क, एंटीगा । टेस्ट रैकिंग में आठवें और नौवें नंबर पर मौजूद बांग्लादेश और वेस्टइंडीज टीम के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और महज 43 रन पर ही ढेर हो गई । बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 18.4 ओवर ही क्रीज पर टिक पाए । बांग्लादेश की ओर से लिटन दास एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।
टेस्ट में बांग्लादेश का न्यूतम स्कोर
एंटीगा में पहले दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और महज 18.4 ओवर में ही 43 रनों पर सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए । ये बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूतम स्कोर है इससे पहले बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर 62 रन था जो उसने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। अगर बात बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी की करें तो सिर्फ लिटन दास ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़े में पहुंच पाए । लिटन दास ने 25 रन बनाए । पारी के दौरान बांग्लादेश के बाकी 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए।
रोच ने रौंद डाला
बांग्लादेश को महज 43 रनों पर समेटने में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमर रोच ने निभाई । 30 साल के कीमर रोच ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए पांच ओवरों में सिर्फ आठ रन दिए और पांच बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया । इस दौरान कीमर रोच ने 12 गेंदों के अंदर 5 विकेट हासिल किए । इसके अलावा मिगल कमिन्स ने तीन और जेसन होल्डर ने दो विकेट झटके ।
वेस्टइंडीज की शानदार शुरुआत
बांग्लादेश को 43 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए । दिन का खेल खत्म होने पर क्रेग ब्रैथवेट 88 रन बनाकर और डी बिशू 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे । पहले दिन वेस्टइंडीज को डी स्मिथ (58) और के पॉवेल (48) के रूप में दो झटके लगे।
Created On :   5 July 2018 9:51 AM IST