कोलंबिया में फुटबाल दोबारा शुरू करने को मंजूरी

Approval to restart football in Colombia
कोलंबिया में फुटबाल दोबारा शुरू करने को मंजूरी
कोलंबिया में फुटबाल दोबारा शुरू करने को मंजूरी

बोगोटा, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कोलंबिया की पेशेवर फुटबाल प्रतियोगिताओं को दोबारा से शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में करीब पांच महीने से फुटबाल गतिविधियां रूकी हुई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री फर्नांडो रुइज ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर इस फैसले की पुष्टि की। रुइज ने हालांकि पुरुष और महिला राष्ट्रीय लीगों की वापसी की तारीख तय नहीं की है।

रुइज ने कहा, मैंने अभी-अभी प्रशासनिक अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं, जोकि इसकी शुरूआत करता है। गृह और खेल मंत्रियों के हस्ताक्षर के साथ देश में प्रशिक्षण और फुटबॉल प्रतियोगिताओं की शुरूआत हो गई है।

कोलंबिया के फुटबाल क्लबों ने जुलाई के बाद से ही सख्त प्रोटोकॉल के तहत छोटे छोटे ग्रुपों में ट्रेनिंग करने की इजाज दे रखी है।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   21 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story