तीरंदाजी टीम सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Archery Team Support Staff Corona Positive
तीरंदाजी टीम सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
तीरंदाजी टीम सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • तीरंदाजी टीम सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

पुणे, 3 नवंबर (आईएएनएस)। यहां के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में तीरंदाजी कैम्प में हिस्सा ले रही भारतीय टीम का एक सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की। साई के अनुसार सपोर्ट स्टाफ 30 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

साई के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।

इस कारण साई का यह कैम्प दो दिनों के लिए रोक दिया गया था और हालात से निपटने के लिए हर तरह का एहतियात बरता जा रहा है।

खिलाड़ियों को दो दिनों तक अपने कमरों में रहने के लिए कहा गया था।

संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए पुणे के स्पेशल कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साई ने बताया कि कैम्प सोमवार को शुरू हो चुका है।

जेएनएस

Created On :   3 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story