क्या इन्हीं कारणों से हारी श्रीलंकाई टीम?

Are these reasons of loosing the matches of Sri Lankan team
क्या इन्हीं कारणों से हारी श्रीलंकाई टीम?
क्या इन्हीं कारणों से हारी श्रीलंकाई टीम?

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका टूर पर गई टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट, वनडे और फिर T-20 में हराकर 9-0 से सफाया कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया विदेशी धरती पर किसी टीम को 9-0 से क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। बुधवार को कोलंबो में इंडिया और श्रीलंका के बीच एकमात्र T-20 मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत में श्रीलंका टीम इंडियन बॉलरों पर हावी पड़ रही थी और मात्र 10 ओवरों में ही 90 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि इसके बाद श्रीलंका थोड़ी कमजोर होती गई और इंडिया के सामने 171 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट को चेज करने उतरी टीम इंडिया ने ये स्कोर 19.2 ओवरों में ही बना दिया। इस मैच में विराट कोहली और मनीष पांडे ने शानदार पारी खेली। शुरुआत में 2 विकेट गंवाने के बाद कोहली और पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को जीत के करीब ला दिया और इंडिया ये मैच 7 विकेट से जीत गई। T-20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी श्रीलंका टीम इस मैच में हार गई। आइए जानते हैं श्रीलंका टीम की हार के क्या कारण रहे? 

1. कोहली की ताबड़तोड़ पारी: इंडिया टीम जब टारगेट चेज करने उतरी तो तीसरे ओवर में ही रोहित शर्मा के रुप में उसे पहला झटका लगा। रोहित के बाद क्रीज पर टीम के कैप्टन विराट कोहली आए। कोहली ने आते ही एग्रेसिव रूख अपनाया और श्रीलंकाई बॉलरों को हावी होने नहीं दिया। अपनी 82 रनों की पूरी पारी के दौरान कोहली अटैक करते रहे। कोहली बाउंड्री के साथ-साथ सिंगल-डबल भी लेते रहे, जिससे श्रीलंका पर प्रेशर पड़ा और श्रीलंका टीम हार गई।

2. कोहली-पांडे की पार्टनरशिप: रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए और फिर कोहली और पांडे ने मिलकर काफी देर तक श्रीलंकाई बॉलरों को परेशान किया। कोहली-पांडे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की पार्टनरशिप की। एक तरफ विराट जहां अटैकिंग खेल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मनीष पांडे कोहली का साथ दे रहे थे। दोनों के बीच हुई 119 रनों की पार्टनरशिप ने श्रीलंका टीम के पसीने छुड़ा दिए। इसके साथ ही पांडे 36 बॉलों का सामना कर 51 रन भी बनाए।

3. युजवेंद्र चहल महंगे लेकिन सफल साबित हुए: टीम इंडिया का ये युवा स्पिनर इस मैच में थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने ऐसे वक्त में टीम को विकेट दिलाए जब श्रीलंका इंडिया टीम पर हावी हो रही थी। युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों में 43 रन दिए, लेकिन साथ ही 3 विकेट भी झटके। चहल ने एक ही ओवर में थिसारा परेरा और दासुन सनाका को आउट कर दिया। एक ही ओवर में 2 विकेट गंवाने श्रीलंका टीम लड़खड़ा गई और उसका स्कोर थम सा गया। इसके बाद चहल ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भी चलता किया। 

4. मुनवीरा का आउट होना: श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिलशान मुनवीरा ने बनाए। मुनवीरा ने मात्र 29 गेंदों में ही 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बना डाले। मुनवीरा जब तक क्रीज पर थे, तब तक श्रीलंका का स्कोर तेजी से बढ़ता रहा, लेकिन उनके आउट होने के बाद श्रीलंका री रफ्तार स्लो हो गई। इंडिया की तरफ से चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर पवैलियन भेज दिया। कुलदीप यादव इंडिया की तरफ से किफायती बॉलर साबित हुए। कुलदीप ने अपने 4 ओवरों में मात्र 20 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। मुनवीरा के अलावा कुलदीप ने सेकुगे प्रसन्ना को भी चलता कर दिया। 

Created On :   7 Sept 2017 9:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story