चेल्सी टॉक शो में दिखेंगे अर्जुन कपूर
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चेल्सी फुटबाल क्लब ने एक फैन टॉक शो के लिए शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता और अपने सिलेब्रिटी ब्रांड अम्बैसडर अर्जुन कपूर के साथ साझेदारी की घोषणा की।
आउट ऑफ द ब्लू नामक शो को अर्जुन के साथ अंकुश शर्मा को-होस्ट करेंगे। इस शो में अर्जुन स्टूडियो में बैठकर वीडियो के जरिए भारत में मौजूद फैन्स से बातचीत करेंगे।
ऐसा पहली बार होगा कि एक वैश्विक फुटबाल क्लब किसी सिलेब्रिटी ब्रांड अम्बैसडर के साथ फैन्स के लिए कोई शो करेगा। इस शो में भारत में मौजूद चेल्सी एफसी ऑफिशियल फैन क्लब के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
शो में बहुत सारे सेगमेंट होंगे जिसमें एक मासिक प्रीव्यू भी शामिल होगा। सेट पर अर्जुन फैन्स के साथ बातचीत भी करेंगे, इस सेगमेंट को हैशटैग अर्जुन्स ब्लू क्रू के नाम से जाना जाएगा जिसमें फैन्स उनसे क्लब, टीम, खिलाड़ी, फुटबाल और बॉलीवुड से जुड़े सवाल पूछेंगे।
वीडियो कॉल के जरिए चेल्सी के प्रशंसक, खिलाड़ी और मैनेजर भी इस शो का हिस्सा बनेंगे।
शो के पहले एपिसोड में एक चेल्सी फैन पुणे की रहने वाली 85 वर्षीय महिला कुसुम कनेरिया शामिल होंगी।
Created On :   15 Nov 2019 6:30 PM IST