अंडर-19 टीम में बेटे अर्जुन के सिलेक्शन पर मास्टर ब्लास्टर ने जताई खुशी

Arjun Tendulkar picked in India U-19 squad : Sachin says will pray for him
अंडर-19 टीम में बेटे अर्जुन के सिलेक्शन पर मास्टर ब्लास्टर ने जताई खुशी
अंडर-19 टीम में बेटे अर्जुन के सिलेक्शन पर मास्टर ब्लास्टर ने जताई खुशी
हाईलाइट
  • टीम इंडिया में फिर दिखेगा तेंदुलकर
  • श्रीलंका दौरे के लिए सचिन के बेटे अर्जुन का अंडर-19 टीम में चयन
  • सचिन ने अर्जुन की कामयाबी को बताया बेहद खास
  • बोले अर्जुन के क्रिकेट करियर का ये अहम पड़ाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अब उनकी राह पर चल पड़े हैं और गुरुवार को अर्जुन की जिंदगी एक बेहद ही खास पल आया। गुरुवार को जारी हुई टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में जूनियर तेंदुलकर यानी अर्जुन तेंदुलकर का चयन हुआ है। अर्जुन को श्रीलंका दौरे के लिए अंडर-19 में शामिल किया गया है। श्रीलंका में भारत की अंडर-19 टीम 2 चार दिवसीय और 5 वन-डे मैच खेलेगी। अर्जुन को सिर्फ 2 चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। 

 

Related image

 

बेटे की कामयाबी से "मास्टर" खुश

 

अर्जुन तेंदुलकर के अंडर-19 टीम में चयनित होने पर उनके पिता मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खुशी जाहिर की है। तेंदुलकर ने कहा कि हमें खुशी है कि अर्जुन को अंडर-19 टीम में जगह मिली है, मैं और अंजलि हमेशा उसकी पसंद का सपोर्ट करते हैं और उसकी कामयाबी की दुआ करते हैं। साथ ही तेंदुलकर ने ये भी कहा कि अंडर-19 टीम में सिलेक्टर होना अर्जुन के क्रिकेट करियर का एक महत्वपूर्व पड़ाव है। 

 

Image result for sachin arjun tendulkar

 

ऑलराउंडर के तौर पर हुआ सिलेक्सन 

 

18 साल के अर्जुन तेंदुलकर को ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में शामिल किया गया है। 6 फीट 1 इंच की लंबाई के अर्जुन बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आशीष कपूर, ज्ञानेन्द्र पांडे और राकेश पारिख की तीन सदस्यीय चयन समिति ने श्रीलंका टूर के लिए दो अलग-अलग टीमें चुनी हैं। जिनमें से एक टीम 4 दिवसीय मैचों के लिए और दूसरी वन-डे मैचों के लिए चुनी गई है। चार दिवसीय मैचों की टीम में अर्जुन को सिलेक्ट किया गया है। इस टीम की कमान दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन रावत को सौंपी गई है तो वहीं वन-डे टीम की कमान आर्यन जुयल को सौंपी गई है। 

 

Image result for dravid

 

कोच द्रविड़ के निर्देशों का हुआ पालन 

 

अंडर-19 के सिलेक्शन से पहले ही टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि ऐसे खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 टीम में न किया जाए जो इस साल 19 साल की उम्र को पार कर जाएंगे। इसके पीछे राहुल का कहना था कि जो खिलाड़ी इस साल 19 साल के हो रहे हैं उन्हें अब रणजी ट्रॉफी में अपना जौहर दिखाना चाहिए। 

Created On :   8 Jun 2018 9:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story